विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख की ठगी , दस्तावेज फर्जी होने पर दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटाए युवक

युवाओं से कीनिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक महिला सहित तीन एजेंट ने सभी सात युवाओं से 14 लाख रुपए ले लिए , लेकिन जब उक्त युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो गलत दस्तावेज होने पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। अब रामपाल निवासी ट्रीम्बला (जिला मंडी) सहित अन्य छह युवकों ने ऊना पुलिस थाना में अपनी शिकायत दी है

Dec 3, 2025 - 11:57
 0  20
विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख की ठगी , दस्तावेज फर्जी होने पर दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटाए युवक
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  03-12-2025

युवाओं से कीनिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक महिला सहित तीन एजेंट ने सभी सात युवाओं से 14 लाख रुपए ले लिए , लेकिन जब उक्त युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो गलत दस्तावेज होने पर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। अब रामपाल निवासी ट्रीम्बला (जिला मंडी) सहित अन्य छह युवकों ने ऊना पुलिस थाना में अपनी शिकायत दी है। 
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। पुलिस के पास दी तहरीर में रामपाल निवासी ट्रीम्बला ने बताया कि उसने व छह अन्य युवाओं ने हमीरपुर रोड बरनोह की एक महिला व दो व्यक्तियों को कीनिया भेजने के लिए पैसे दिए थे। उक्त लोगों ने सभी से दो-दो लाख रुपए लिए थे। 
उक्त लोगों ने इन्हें गलत वीजा व टिकट देकर दिल्ली भेज दिया। जब ये सभी लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दस्तावेज चैकिंग के दौरान इन्हें अंदर नहीं जाने दिया। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस के पास सात लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow