मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डाक्टरों की रैगिंग , मामला सामने आने से प्रबंधन में हडक़ंप , जूनियर ने सीनियर पर लगाए आरोप 

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में रैगिंग का मामला सामने आते ही प्रबंधन में हडक़ंप मच गया है। मेडिकल कालेज के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षु ने अपने सीनियर पर रैगिंग करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए रैगिंग कमेटी को तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने 13 प्रशिक्षु चिकित्सकों से अलग-अलग पूछताछ की

Dec 3, 2025 - 11:54
Dec 3, 2025 - 11:59
 0  10
मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डाक्टरों की रैगिंग , मामला सामने आने से प्रबंधन में हडक़ंप , जूनियर ने सीनियर पर लगाए आरोप 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  03-12-2025

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में रैगिंग का मामला सामने आते ही प्रबंधन में हडक़ंप मच गया है। मेडिकल कालेज के प्रथम वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षु ने अपने सीनियर पर रैगिंग करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए रैगिंग कमेटी को तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने 13 प्रशिक्षु चिकित्सकों से अलग-अलग पूछताछ की। 
शिकायतकर्ता हिमाचली और आरोपी वरिष्ठ छात्र बाहरी राज्य का रहने वाला बताया गया है। शिकायतकर्ता ने कालेज प्रबंधन को बताया है कि उसे वरिष्ठ प्रशिक्षु के अनुचित व्यवहार से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है। इसी बीच कुछ स्थानीय युवकों ने मेडिकल कालेज परिसर में पहुंचकर नारेबाजी भी की , जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। हालात को शांत करने के लिए कॉलेज सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने शिकायत की वास्तविकता की गहन जांच शुरू कर दी है। 
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यदि जांच में आरोप सही पाए गए , तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डा. पंकज गुप्ता का कहना है कि रैगिंग के आरोप अत्यंत गंभीर है। कालेज प्रशासन उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। एंटी रैगिंग कमेटी हर तथ्य की गहन पड़ताल कर रही है। यदि आरोप प्रमाणित पाए जाते हैं, तो संबंधित छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow