बाप रे ! इतना बड़ा खजाना , वो भी आईपीएस के घर से बरामद , पांच करोड़ केश और भी बहुत कुछ

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 16-10-2025
स्क्रैप डीलर से आठ लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर मोहाली से गिरफ्तार। सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर की छापेमारी।
छापेमारी के दौरान CBI की टीम को 5 करोड़ रुपये से अधिक नकद , डेढ़ किलो से ज्यादा सोना , 15 से अधिक संपत्तियों के कागजात , कई लग्जरी गाड़ियां और करीब 25 महंगी घड़ियां भी बरामद हुईं।
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर से सीबीआई ने रेड में ये की बरामदगी
5 करोड़ नकदी और अभी नकदी की गिनती जारी है।
1.5 किलोग्राम सोना सहित अन्य गहने।
पंजाब, चंडीगढ़ में अचल संपत्तियों के दस्तावेज।
मर्सिडीज और ऑडी लग्जरी गाड़ियों की चाबी।
25 महंगी व बेशकीमती घड़ियां।
लॉकर की चाबियां।
40 लीटर विदेशी शराब।
हथियारों में एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक एयरगन और बुलेट्स।
बिचौलिये कृष्णू के घर से सीबीआई ने रेड कर 21 लाख रुपये कैश बरामद किया।
What's Your Reaction?






