बड़ा हादसा टला : खाई में गिरने से बाल-बाल बची पर्यटकों से भरी निजी बस
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। पर्यटकों से भरी निजी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण सड़क में छन्नीखोड़ के समीप पर्यटकों से भरी एक निजी बस अचानक अनियंत्रित
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 29-01-2026
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। पर्यटकों से भरी निजी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण सड़क में छन्नीखोड़ के समीप पर्यटकों से भरी एक निजी बस अचानक अनियंत्रित हो गई।
गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे पर जाकर रुक गई और नीचे पार्वती नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। हादसे में पर्यटकों की जान बाल-बाल बच गई। माैके पर चीख-पुकार मच गई। सड़कों पर जम रहा पाला और खस्ताहाल स्थिति में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
What's Your Reaction?


