उपायुक्त किन्नौर ने भारतीय सीमा पर्यटक स्थलों के भ्रमण के दृष्टिगत पर्यटकों को आवश्यक दिशा-निर्देश किए जारी
उपायुक्त किन्नौर डॉ. कुमार शर्मा ने जिला के रिकांग पीओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में भारतीय सीमा पर्यटक स्थल जो किन्नौर जिला से सटे हैं के भ्रमण के मद्देनजर भारतीय नागरिकों/पर्यटकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ -रिकांगपिओ 24-06-2025
उपायुक्त किन्नौर डॉ. कुमार शर्मा ने जिला के रिकांग पीओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में भारतीय सीमा पर्यटक स्थल जो किन्नौर जिला से सटे हैं के भ्रमण के मद्देनजर भारतीय नागरिकों/पर्यटकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर एक भारतीय नागरिक व पर्यटक को इन मानक प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करना होगा ताकि सुगमता से सीमा क्षेत्रों का अवलोकन पर्यटकों के लिए बना रह सके।
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती पर्यटक स्थल दोपहर 02 बजे तक खुला रहेगा और सभी आगंतुकों को आधार-कार्ड/पहचान-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त अनुशासन का पालन करना होगा व सैन्य सुरक्षा के दृष्टगत स्थापित किसी भी उपकरण की फोटोग्राफी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने इन मानक नियमों का पालन सभी से करने का आग्रह किया ताकि बॉर्डर-टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके और पर्यटक किन्नौर जिला के मनमोहक सीमावर्ती क्षेत्रों का आनंद ले सकें।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने किन्नौर जिला के सीमावर्ती पर्यटक स्थल शिपकिला व रानी-कंडा के खाना दूमती तक पर्यटकों की सुचारू आवाजाही के लिए सड़कों को दुरुस्त रखने, संवेदनशील स्थानों का विशेष ध्यान रखने, साइन बोर्ड लगाने, संचार व्यवस्था सुचारू रखने व विद्युत आपूर्ति चालू रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न हितधारकों जिनमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, आर्मी व आईटीबीपी शामिल है से आग्रह किया कि सभी अपने कार्य का पालन जिम्मेदारी से करें ताकि सीमावर्ती पर्यटन स्थलों का भ्रमण सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी, भारतीय सेना व आईटीबीपी के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






