प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने किया स्पष्ट,पहली कक्षा में दाखिले को न्यूनतम आयु में नहीं मिलेगी छूट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि पहली कक्षा में दाखिले को न्यूनतम आयु में छूट नहीं मिलेगी। अभिभावकों ने चिंता जताते हुए कहा था कि स्कूल में दाखिले के लिए आयु मानदंड के सख्त प्रवर्तन के कारण बच्चे अपना बहुमूल्य शैक्षणिक समय खो रहे

Jun 24, 2025 - 11:51
Jun 24, 2025 - 12:12
 0  103
प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने किया स्पष्ट,पहली कक्षा में दाखिले को न्यूनतम आयु में नहीं मिलेगी छूट 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-06-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि पहली कक्षा में दाखिले को न्यूनतम आयु में छूट नहीं मिलेगी। अभिभावकों ने चिंता जताते हुए कहा था कि स्कूल में दाखिले के लिए आयु मानदंड के सख्त प्रवर्तन के कारण बच्चे अपना बहुमूल्य शैक्षणिक समय खो रहे हैं। 

जवाब में शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि दाखिले में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009, हिमाचल प्रदेश आरटीई नियम 2011 और 17 दिसंबर 2024 को जारी सरकारी निर्देशों के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 

आरटीई अधिनियम की धारा 15 और हिमाचल प्रदेश आरटीई नियमों के नियम 6 एक शैक्षणिक वर्ष के भीतर दाखिले के समय को विनियमित करते हैं, लेकिन वे विशिष्ट कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु आवश्यकताओं से संबंधित नहीं हैं। नर्सरी से कक्षा 1 तक के दाखिलों के लिए आयु मानदंड राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप तैयार किए गए हैं। 

 देश भर में कोविड-19 के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को जारी पत्र में स्कूल शिक्षा निदेशक ने कहा कि खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षणों का अनुभव करने वाले बच्चे अन्य बच्चों के संपर्क में आने से बचें। मास्क का प्रयोग किया जाए। 

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कम से कम जाएं। साबुन से बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइज़र के उपयोग की सलाह भी शिक्षा निदेशक ने दी है। उन्होंने सभी जिला उपनिदेशकों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सलाह को अक्षरशः लागू करने और अपने अधिकार क्षेत्र में इन दिशा-निर्देशों का प्रसार सुनिश्चित करने काे कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow