कांगड़ा में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत,आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी और सास गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में डाडासीबा के लग में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक की बहन के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी और सास को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 24-06-2025
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में डाडासीबा के लग में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक की बहन के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी और सास को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय पंकज निवासी लग ने रविवार रात कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत डाडासीबा अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही पंकज की मौत हो गई। उधर, एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि मृतक की बहन ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि पंकज को उसकी पत्नी और सास मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थीं, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहन जांच जारी है। विकास खंड के अंतर्गत रक्कड़ गांव की एक महिला की गलती से जहरीला पदार्थ खाने से सोमवार को मौत हो गई। मृतका अपने पीछे बेटा ओर बेटी छोड़ गई है। उसने जहरीला पदार्थ 13 जून को खाया था।
जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के लिए ले जाया, जहां से उसे पीजीआई और फिर एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इसके बाद पिछले तीन-चार दिन पहले महिला को घर लाया गया था। अब सोमवार को उसकी मौत हो गई। महिला का पति ऑटो चालक है।
सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने कहा कि मृतका ने अपने बयान में गलती से जहरीला पदार्थ खाने की बात कही थी। सोमवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमार्टम के बाद देह परिजनों को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






