चीखर में कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमदभागवत और पंचकुडीय विष्णु महायज्ञ आरंभ
मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतलाई के चीखर के खेल मैदान में वीरवार को श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं पंचकुडीय विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-10-2024
मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतलाई के चीखर के खेल मैदान में वीरवार को श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं पंचकुडीय विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर सैंकड़ों महिलाओं और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगोें ने भाग लिया।
आठ दिवसीय महायज्ञ में प्रसिद्ध कथावाचक एवं प्रकांड विद्वान विजय भारद्वाज द्वारा व्यास की भूमिका निभाई जा रही है जो प्रतिदिन श्रीमदभागवत कथा का श्रोतागणों को श्रवण करवाएंगें ।
समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र शर्मा, रवि ठाकुर और रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ में 21 पंडितों द्वारा विभिन्न संस्कारों को संपन्न करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगें। उन्होने बताया कि यह महायज्ञ प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूचाल, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, महामारी, असाध्य रोग, भूत प्रेत पीड़ा निवारण और विश्व शांति के लिए किया जा रहा है।
What's Your Reaction?