हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के स्तर के आंकलन के लिए होगा सोशल ऑडिट
समग्र शिक्षा अभियान के अनुपालन में सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व राज्यों की सहभागिता से स्कूलों का ‘सोशल ऑडिट’ किया जा रहा है। देशभर में 11 राज्यों में यह ऑडिट हो चुका है और अब हिमाचल प्रदेश में भी ऑडिट

हिमाचल विश्वविद्यालय में मास्टर ट्रेनर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-02-2025
समग्र शिक्षा अभियान के अनुपालन में सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व राज्यों की सहभागिता से स्कूलों का ‘सोशल ऑडिट’ किया जा रहा है। देशभर में 11 राज्यों में यह ऑडिट हो चुका है और अब हिमाचल प्रदेश में भी ऑडिट होने जा रहा है।
जिसके लिए मास्टर ट्रेनर्स की एक दिवसीय कार्यशाला आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। सोशल ऑडिट के निष्कर्षों के आधार पर ही समयबद्ध तरीके से कमियों को दूर करने व व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये सरकार को दिशा मिलेगी।
सोशल ऑडिट कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सर्व शिक्षा अभियान के तहत न्यू एजुकेशन पॉलिसी के नोडल ऑफिसर सुरेंद्र रंगटा ने बताया कि प्रदेश भर में 3000 से अधिक स्कूलों में यह सोशल ऑडिट करवाया जाना है। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की एक कार्यशाला आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि सोशल ऑडिट में हिमाचल प्रदेश में स्कूली और उच्च शिक्षा के स्तर व खामियों को जांचा जाएगा और प्राप्त आंकड़ों से ही आगामी सरकारी योजनाओ की दिशा मिलेगी।
शिक्षा को लेकर प्रदेश में सोशल ऑडिट के जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंटर डीसीपलीनरी स्टडीज विभाग को दी गई है । विभाग की निदेशक अपर्णा नेगी ने बताया कि इस ऑडिट के तहत प्रदेश भर में मास्टर ट्रेनर काम करेंगे जिन्हें आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला में ट्रेनिंग दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए एनसीआरटी के स्पेशल एजुकेटर भी शामिल हुए हैं इस ऑडिट के माध्यम से ही प्रदेश में विभिन्न मदों के आधार पर स्कूलों में मिल रही शिक्षा, उससे छात्रों का हो रहा संपूर्ण विकास तथा छात्रों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को आंका जाएगा।
What's Your Reaction?






