कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने कसी कमर , डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा 

हरिद्वार जिले में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं

Jul 1, 2025 - 20:10
 0  4
कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने कसी कमर , डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा 
  
सनी वर्मा - हरिद्वार   01-07-2025

हरिद्वार जिले में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं। 
सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है, जिसके बाद संबंधित विभागों ने कार्य शुरू कर दिया है। सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। डीएम और एसएसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में निरीक्षण की रफ्तार और बढ़ेगी ताकि संपूर्ण यात्रा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा सके। 
प्रशासन का मुख्य फोकस श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सुचारू आवागमन पर है। जिला प्रशासन की सक्रियता और राज्य सरकार के सहयोग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार की कांवड़ यात्रा और अधिक व्यवस्थित , सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow