कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी सेशन जज की मेल पर आया मैसेज 

जिला मुख्यालय नाहन स्थित कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन स्थित अदालत परिसर में बुधवार सुबह सेशन जज की मेल पर एक ईमेल आई , जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जब सुबह 10:00 बजे कोर्ट खुला तो पाया कि जज की मेल पर एक ईमेल आई है जिसके चलते उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया

Jul 9, 2025 - 11:51
Jul 9, 2025 - 14:01
 0  314
कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी  सेशन जज की मेल पर आया मैसेज 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-07-2025
जिला मुख्यालय नाहन स्थित कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन स्थित अदालत परिसर में बुधवार सुबह सेशन जज की मेल पर एक ईमेल आई , जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जब सुबह 10:00 बजे कोर्ट खुला तो पाया कि जज की मेल पर एक ईमेल आई है जिसके चलते उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। 
पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले कोर्ट परिसर को खाली करवाया। उसके बाद परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने यंगवार्ता न्यूज को बताया कि बुधवार सुबह सेशन जज को एक ईमेल आई थी , जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमेल आने के बाद पुलिस को सूचना दी , जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली करवाया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 
एनएस नेगी ने बताया कि पूरे कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया , लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार की ना तो कोई संदिग्ध वस्तु पाई गई और ना ही कोई अब खतरे की बात है। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद तक कोर्ट सुचारू रूप से आरंभ हो जाएगा। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी मंडी और शिमला में सरकारी परिसरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है , लेकिन अभी तक कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। 
जिला मुख्यालय नाहन भी कोर्ट परिसर में आज ऐसी ही धमकी मिली थी , लेकिन जब जांच की गई तो यह केवल मात्र अफवाह रही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बावजूद इसके भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है। उन्होंने जनता से आवाहन किया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सुचारू रूप से अपना कार्य करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow