जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन वक्फ विधेयक 2025 पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ। नेशनल कान्फ्रेंस के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की

Apr 9, 2025 - 11:28
 0  26
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन वक्फ विधेयक 2025 पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा 

न्यूज़ एजेंसी -जम्मू    09-04-2025

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ। नेशनल कान्फ्रेंस के विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। 

सदन की कार्यवाही के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने वक्फ विधेयक पर बहस की मांग की। हंगामा तब शुरू हुआ, जब पारा ने बहस की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने अस्वीकार कर दिया।

विधानसभा में हंगामे के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायक बेंच पर खड़े हो गए, लेकिन कुछ ने कागज फाडक़र कुर्सी की ओर फेंके। विधायक सदन में नारेबाजी करते रहे और बिल पर बहस की मांग करते रहे। हंगामे के दौरान नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow