लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया इंदौर , बड़े शहरों में अहमदाबाद तो छोटे शहरों में नोएडा ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश के इंदौर को लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले ‘सुपर स्वच्छ लीग शहरों’ में फिर इंदौर को पहला स्थान मिला, जबकि सूरत दूसरे स्थान पर रहा। दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले ‘स्वच्छ शहर’ में पहले स्थान पर अहमदाबाद, दूसरे स्थान पर भोपाल और तीसरे स्थान पर लखनऊ रहा

Jul 18, 2025 - 12:07
Jul 18, 2025 - 12:23
 0  45
लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया इंदौर , बड़े शहरों में अहमदाबाद तो छोटे शहरों में नोएडा ने मारी बाजी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  18-07-2025

मध्य प्रदेश के इंदौर को लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले ‘सुपर स्वच्छ लीग शहरों’ में फिर इंदौर को पहला स्थान मिला, जबकि सूरत दूसरे स्थान पर रहा। दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले ‘स्वच्छ शहर’ में पहले स्थान पर अहमदाबाद, दूसरे स्थान पर भोपाल और तीसरे स्थान पर लखनऊ रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को यहां स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25 में 23 सुपर स्वच्छ लीग शहरों और पंद्रह स्वच्छ शहरों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। 
सुपर स्वच्छ लीग शहरों में दस लाख जनसंख्या वाले स्वच्छ शहरों में पहला पुरस्कार इंदौर को, जबकि दूसरा सूरत, तीसरा नवी मुंबई और चौथा विजयवाड़ा को दिया गया। वहीं, तीन से दस लाख जनसंख्या वाले सुपर स्वच्छ लीग शहरों में पहले स्थान पर नोएडा, दूसरे पर चंडीगढ़, तीसरे पर मैसूरु, चौथे पर उज्जैन, पांचवें पर गांधीनगर और छठे स्थान पर गुंटूर रहा। पचास हजार से तीन लाख वाले सुपर स्वच्छ लीग शहरों में दिल्ली की नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) को पहला पुरस्कार मिला। 
दूसरे स्थान पर तिरुपति, तीसरे स्थान पर अंबिकापुर, जबकि चौथे स्थान पर लोनावला रहा। इसके अलावा पंद्रह सबसे स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत किया गया है। जिनमें दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में अहमदाबाद को पहला, भोपाल को दूसरा और लखनऊ को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार तीन से दस लाख जनसंख्या वाले स्वच्छ शहरों में मीरा भयंदर को पहला, बिलासपुर को दूसरा, जबकि जमशेदपुर को तीसरा स्थान मिला है। 
पचास हजार से तीन लाख की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में देवास पहले स्थान पर रहा, वहीं करहाड़ को दूसरा, जबकि करनाल को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में चंडीगढ़ को चुना गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow