ड्यूटी से गैरहाजिर चंबा के पांगी स्कूल के चार अध्यापक को एसडीएम पांगी ने निलंबन आदेश किए जारी
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशों पर प्रशासन ने पांगी की राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल के चार अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को एसडीएम पांगी की ओर से निलंबन आदेश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-10-2025
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशों पर प्रशासन ने पांगी की राजकीय माध्यमिक पाठशाला थांदल के चार अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को एसडीएम पांगी की ओर से निलंबन आदेश जारी किया गया। चारों अध्यापकों को जिला मुख्यालय चंबा में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
बुधवार को राजस्व मंत्री पांगी के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर वह थांदल स्कूल में व्यवस्था जांचने के लिए पहुंच गए। उस समय एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा था। बच्चे स्कूल के बाहर ठंड में ठिठुर रहे थे।
मंत्री ने प्रचंड ठंड के बीच स्कूल पहुंचे बच्चों को ठिठुरते देखा और प्रशासन को मामले की जांच का आदेश दिया। इस स्कूल में पांच शिक्षक हैं। हालांकि, इस दौरान एक अध्यापक स्कूल पहुंचा, लेकिन उसके पास भी स्कूल की चाबी नहीं थी।
इसके बाद राजस्व मंत्री के आदेश पर स्कूल का ताला तोड़कर बच्चों को कमरों में बिठाया गया। मंत्री ने प्रशासन को स्कूल के शिक्षकों के गायब रहने के मामले में तुरंत एक्शन लेने को कहा। अब प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को प्रशासन ने स्कूल से गायब रहने वाले चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
एसडीएम रमन घरसंगी का कहना है कि मंत्री के निर्देशानुसार चारों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। इन शिक्षकों को जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी और स्कूल से गायब रहने पर जवाब मांगा जाएगा।
What's Your Reaction?






