चंबा में हुए सवा करोड़ रुपये के सेब पौधो के खरीद घोटाले में कनिष्ठ अभियंता और पंचायत सचिव गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुराह के तहत पंचायत सनवाल में हुए सवा करोड़ रुपये के सेब पौधो के खरीद घोटाले में पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता और पंचायत सचिव को गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 15-08-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुराह के तहत पंचायत सनवाल में हुए सवा करोड़ रुपये के सेब पौधो के खरीद घोटाले में पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता और पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस पूरे मामले में आठ गिरफ्तारियां पुलिस कर चुकी हैं। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
मामले में पंचायत, कनिष्ठ अभियंता समेत ग्राम रोजगार सेवक संलिप्त पाए गए। इसके तहत पुलिस की ओर से वर्तमान प्रधान, उपप्रधान, पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब इस मामले में पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता और पंचायत सचिव को भी गिरफ्तार किया है।
माना जा रहा है कि अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू की हैं। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि घोटाले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हर पहलू की छानबीन के बाद कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?






