अचानक पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे डीसी , निरीक्षण के दौरान छात्रों से की बातचीत

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने पीएम श्री राजकीय केंद्रीय  प्राथमिक पाठशाला सलूनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा शिक्षण के तौर तरीकों का विस्तृत निरीक्षण करने के अलावा विद्यालय में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा का स्तर संतोषजनक पाया गया।

Mar 18, 2025 - 19:22
Mar 18, 2025 - 19:42
 0  75
अचानक पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे डीसी , निरीक्षण के दौरान छात्रों से की बातचीत
 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  18-03-2025
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने पीएम श्री राजकीय केंद्रीय  प्राथमिक पाठशाला सलूनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा शिक्षण के तौर तरीकों का विस्तृत निरीक्षण करने के अलावा विद्यालय में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जांच भी की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा का स्तर संतोषजनक पाया गया। 
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को शिक्षा स्तर को निरंतर सुधारने तथा बच्चों को समझाने के आसान तौर तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे रोजाना विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों से संबंधित कॉपियों की विस्तृत जांच करें तथा हिंदी में अंग्रेजी व विषयों में स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी विषय से संबंधित रोजाना एक नया शब्द अवश्य सिखाएं। 
निरीक्षण के दौरान  उपायुक्त द्वारा विद्यालयों के भवन व खेल मैदान का भी जायजा लिया गया जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बलबीर सिंह , ओएसडी उमाकांत , जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गौरव वैद्य तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow