त्रिलोकपुर में आगामी 22 सितंबर से आरंभ होकर 07 अक्तूबर तक आयोजित होगा बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला

उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री महामाया बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला, त्रिलोकपुर में आगामी 22 सितंबर से आरंभ होकर 07 अक्तूबर 2025 तक आयोजित होगा। मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन

Aug 15, 2025 - 13:27
Aug 15, 2025 - 13:28
 0  4
त्रिलोकपुर में आगामी 22 सितंबर से आरंभ होकर 07 अक्तूबर तक आयोजित होगा बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     15-08-2025

उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री महामाया बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला, त्रिलोकपुर में आगामी 22 सितंबर से आरंभ होकर 07 अक्तूबर 2025 तक आयोजित होगा। मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर, प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। 

इस समीक्षा बैठक में विधायक नाहन अजय सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि आश्विन नवरात्र मेले के दौरान यात्रियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कालाअंब से त्रिलोकपुर मुख्य मार्ग तथा अन्य संपर्क मार्गों की समय पर मरम्मत सुनिश्चित करें। 

साथ ही मंदिर न्यास तथा सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में लिए गए सभी निर्णयों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। मेले के आयोजन हेतु एसडीएम नाहन को मुख्य मेला अधिकारी, तहसीलदार नाहन को मेला अधिकारी तथा डीएसपी नाहन को कानून-व्यवस्था हेतु मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि मेले के प्रभावी प्रबंधन के लिए मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। 

कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ गृह रक्षा तथा निजी सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा कर्मियों को भी अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा। 

ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाएगी कि त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मंदिर न्यास के सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow