किराये के कमरे में चल रहा था चिट्टा बेचने का कारोबार, युवक-युवती से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगतार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत स्यार काटली क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक युवती को भारी मात्रा में चिट्टा के साथ गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 19-10-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगतार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत स्यार काटली क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक युवती को भारी मात्रा में चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दाड़लाघाट पुलिस टीम वैटरनरी मोड़ के पास गश्त कर रही थी।
इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि स्यार काटली में एक मकान में किराये पर रहने वाले अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती अपने कमरे में चिट्टा बेचने का अवैध धंधा चला रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। दोनों आरोपियों के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को कुल 29.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। पुलिस ने अंकुश कौशल और शिवानी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
What's Your Reaction?






