प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब परीक्षा पैटर्न में करेगा बदलाव बोर्ड अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब परीक्षा पैटर्न में बदलाव करेगा। बोर्ड परीक्षाओं में ए, बी और सी तीनों सीरीज में अब होंगे एक जैसे सवाल पूछे जाएंगे, सिर्फ नंबरिंग अलग-अलग होगी। पूर्व में तीनों सीरीज में अलग-अलग सवाल होते थे

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-10-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब परीक्षा पैटर्न में बदलाव करेगा। बोर्ड परीक्षाओं में ए, बी और सी तीनों सीरीज में अब होंगे एक जैसे सवाल पूछे जाएंगे, सिर्फ नंबरिंग अलग-अलग होगी। पूर्व में तीनों सीरीज में अलग-अलग सवाल होते थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इससे विद्यार्थियों को समान अवसर व प्रतिस्पर्धा का माैका मिलेगा। पहले सीरीज ए में माैजूद प्रश्न, बी या सी में नहीं होता था। लेकिन तीनों सीरीज में अब एक जैसे सवाल होंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाला हिमाचल पहला राज्य है। इस दाैरान उन्होंने बोर्ड कर्मचारियों को तीन फीसदी डीए देने का एलान भी किया।
What's Your Reaction?






