कांगड़ा में SSB के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्यतिथि करेंगे शिरकत
सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी का स्थापना दिवस इस बार हिमाचल में मनाया जा रहा है। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। कांगड़ा के ज्वालामुखी स्थित सपड़ी एसएसबी केंद्र में सशस्त्र सीमा बल का स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 16-10-2025
सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी का स्थापना दिवस इस बार हिमाचल में मनाया जा रहा है। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। कांगड़ा के ज्वालामुखी स्थित सपड़ी एसएसबी केंद्र में सशस्त्र सीमा बल का स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बल की उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत और सीमा सुरक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल 20 दिसंबर को अपना 62वां स्थापना दिवस मनाएगा। खबर की पुष्टि उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने की है।
उन्होंने बताया कि सपड़ी एसएसबी केंद्र में आयोजित होने वाले सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने का शेड्यूल प्राप्त हुआ है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिमाचल दौरे को अहम माना जा रहा है।
भले ही शाह सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी के कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचेंगे। उधर, केंद्र सरकार के सबसे मजबूत नेता के रूप में पकड़ रखने वाले अमित शाह के दौरे के और भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर माह में ही नगर निकाय के अलावा पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव प्रस्तावित हैं, जो कि अब दिसंबर के बाद होने हैं।
इसके चलते दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री का हिमाचल प्रदेश का दौरा होना अपने आप में बड़ी बात है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और प्रदेश के राजनीतिक और अन्य हालातों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






