कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कनाडा की 27 वर्षीय महिला पायलट की मौत 

विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कनाडा की 27 वर्षीय महिला पायलट की मौत हो गई। महिला ने गत शनिवार को बिलिंग से टेक-ऑफ किया था, लेकिन धर्मशाला के त्रियुंड के पीछे की पहाड़ियों में उसकी क्रेस लैंडिंग

Oct 21, 2025 - 19:15
Oct 21, 2025 - 20:18
 0  14
कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कनाडा की 27 वर्षीय महिला पायलट की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    21-10-2025

विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कनाडा की 27 वर्षीय महिला पायलट की मौत हो गई। महिला ने गत शनिवार को बिलिंग से टेक-ऑफ किया था, लेकिन धर्मशाला के त्रियुंड के पीछे की पहाड़ियों में उसकी क्रेस लैंडिंग हो गई।

पायलट की लोकेशन शनिवार को पता चलने के बाद रविवार सुबह देहरादून से आए एक हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि खराब मौसम के कारण बचाव दल के सदस्य राहुल को दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर उतारा गया। राहुल पैदल चलकर पायलट तक पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सोमवार को मौसम अनुकूल होने पर बीड़ से गए बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तीसरे दिन पायलट के शव को लिफ्ट किया और गगल एयरपोर्ट पहुंचाया। एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को कनाडा एंबेसी के माध्यम से उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow