लड़ाकू विमान तेजस दुबई के एयर शो में हवाई करतब दिखाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में पायलट नमन स्याल की मौत
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान तेजस दुबई के एयर शो में हवाई करतब दिखाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट नमन स्याल की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 22-11-2025
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान तेजस दुबई के एयर शो में हवाई करतब दिखाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट नमन स्याल की मौत हो गई। विंग कमांडर नमन कांगड़ा जिले के नगरोटा बंगवा के पटियालकड़ गांव (वार्ड नंबर सात) के रहने वाले थे।
उनकी पत्नी अफसाना भी वायुसेना में पायलट हैं। उनकी 10 साल की बेटी है। नमन स्याल की पार्थिव देह सोमवार या मंगलवार को गांव पहुंचने की उम्मीद है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा। पायलट की माैत से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दाैड़ गई है। परिजन बेसुध हैं।
नमन स्याल (37) पुत्र जगन्नाथ वर्तमान में कोयंबटूर में तैनात थे। छह दिन से दुबई में आयोजित एक एयर शो में भाग ले रहे थे। इस दुखद समाचार से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। नमन स्याल के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ से अमर उजाला की बातचीत में बताया कि नमन भारतीय वायुसेना में गत 16 साल से अपने सेवाएं दे रहे थे। मौजूदा समय में वह कोयंबटूर में सेवारत थे।
उन्होंने बताया कि नमन की पत्नी भी भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं और बतौर ग्राउंड ऑफिसर सेवाएं दे रही हैं। पिता ने बताया कि नमन गत 6 दिन से दुबई में एयर शो में भाग ले रहे थे और शुक्रवार को शो का अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि दुबई में औपचारिकताएं पूरी करके नमन की पार्थिव देह के यहां सोमवार या मंगलवार को पहुंचने की संभावना है।
What's Your Reaction?

