सियाचिन में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बलिदानी अग्निवीर अरुण की पार्थिव देह सेना के चॉपर से पहुंचाई उदयपुर
बलिदानी अग्निवीर अरुण का पार्थिव शरीर गुरुवार को सुबह 10:00 बजे उदयपुर हेलीपैड में सेना का चॉपर से पहुंचाया गया। सेना के टुकड़ी ने बलिदानी को सलामी दी

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहुल स्फीति 21-08-2025
बलिदानी अग्निवीर अरुण का पार्थिव शरीर गुरुवार को सुबह 10:00 बजे उदयपुर हेलीपैड में सेना का चॉपर से पहुंचाया गया। सेना के टुकड़ी ने बलिदानी को सलामी दी । इस दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, अरुण तेरा नाम रहेगा... के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
किशोरी गांव के अरुण 2022 से अग्निवीर के ताैर पर सेना में भर्ती हुए थे। सियाचिन में ड्यूटी के दौरान 18 अगस्त को करीब चार बजे एकाएक तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई। अरुण का पार्थिव शरीर चार दिन बाद किशोरी गांव पहुंचा है। पार्थिव देव को चंडीगढ़ से सीधे सेना के चॉपर से उदयपुर हेलीपैड लाया गया।
What's Your Reaction?






