एचआरटीसी करीब 9 महीने बाद लेह से दिल्ली रूट पर बस सेवा करेंगी शुरू
देश के सबसे ऊंचे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा का इंतजार खत्म होने वाला है। एचआरटीसी केलांग डिपो एक सप्ताह के भीतर देश में बस सेवा शुरू करने जा रहा है। एचआरटीसी को बीआरओ से एनओसी मिलते का इंतजार है और करीब 9 महीने बाद लेह से दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 19-05-2025
देश के सबसे ऊंचे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा का इंतजार खत्म होने वाला है। एचआरटीसी केलांग डिपो एक सप्ताह के भीतर देश में बस सेवा शुरू करने जा रहा है। एचआरटीसी को बीआरओ से एनओसी मिलते का इंतजार है और करीब 9 महीने बाद लेह से दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू होगी।
बस सेवा शुरू होने से लाहौल और लद्दाख में पर्यटन को पंख लगेंगे। कुछ दिन पहले ही बीआरओ ने लेह से दिल्ली सड़क को आधिकारिक तौर पर खोल दिया है। फिलहाल इस रूट पर हल्के वाहनों की आवाजाही जारी है और सेना की कानवाई भी शुरू हो गई है।
एचआरटीसी डिपो केलांग लेह से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। पर्यटकों के साथ आम लोग भी लेह के लिए बस सेवा जल्द शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने लेह के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है।
लेह से दिल्ली तक 1,026 किमी के इस रोमांचक सफर के दौरान बस 17 हजार फीट तक ऊंचे पांच दरों को पार करेगी। इस बार यात्रियों को 1,740 रुपये के बजाये लगभग 2,000 रुपये का किराया चुकाना होाग। सरकार की ओर से पिछले दिनों बढ़ाए गए बस किराये के बाद लेह से दिल्ली का किराया 260 रुपये महंगा हो गया है।
करीब 30 घंटे के इस सफर के दौरान यात्रियों को और हिमाचल प्रदेश के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित पांच राज्यों को पार करना होगा। यात्री सफर के दौरान बर्फ से ढके बारालाचा, नकिल्ला, तंगलांगला और और लाचुंग दर्रा को करीब से निहार सकेंगे। ठंडी फिजाओं के बीच बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं।
What's Your Reaction?






