यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 19-05-2025
भाजपा मंडल थुनाग ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के साथ भारतीय सेनाओं की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक जीत को समर्पित "तिरंगा यात्रा" निकाली। जिसका नेतृत्व स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इस दौरान पूरा बाजार भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा और सेना के सम्मान में नारों से देशभक्ति का माहौल बना। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ने इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए स्थानीय लोगों का आभार जताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हर भारतीय आज गदगद है। हमें अपनी सेना और देश के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
अब अगर पाकिस्तान ने एक भी आतंकी घटना को अंजाम दिया तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जबाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि अब सीमापार से आई गोली का जबाब युद्ध की तरह ही दिया जाएगा। सेना को जबाबी कारवाई के लिए खुली छूट दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा है उसका बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 40 सैनिक और 100 से अधिक आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने से ले लिया है। आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।
सेना के सम्मान में ही देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसमें आम जनता भी खुलकर आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में हर भारतीय को अपना अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिये। जब देश है तो हम हैं और जब सेना का मनोबल बना रहेगा तो हम अपने घरों में सुरक्षित आराम से रह सकते हैं। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा जो किसी भी परिस्थिति में दुश्मनों को माकूल जबाब देने के लिए सक्षम है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवा भी तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।