संघ के जिला प्रधान बने जय लाल जलपाईक, आम राय न बन पाने पर वोटिंग से हुआ फैसला
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन के जिला स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्वॉयज) सुबाथू में संपन्न हुए। इसमें जय लाल जलपाईक को अध्यक्ष चुना गया। जिला महासचिव के पद पर हेमंत कुमार शर्मा को चुना गया। इस अवसर पर आब्जर्वर के रूप में डॉ प्रदीप शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र सुबाथू ने अपना दायित्व निभाया। इस चुनाव में जय लाल जलपाइक को विजयी घोषित किया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 19-05-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन के जिला स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्वॉयज) सुबाथू में संपन्न हुए। इसमें जय लाल जलपाईक को अध्यक्ष चुना गया। जिला महासचिव के पद पर हेमंत कुमार शर्मा को चुना गया। इस अवसर पर आब्जर्वर के रूप में डॉ प्रदीप शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र सुबाथू ने अपना दायित्व निभाया। इस चुनाव में जय लाल जलपाइक को विजयी घोषित किया गया। जय लाल जलपाईक को 99 वोट मिले, भगत जगोता को 64 वोट मिले और दीपक ओझा को 20 वोट मिले। जय लाल जलपाइक ने भगत जगोता को 35 वोटो से हराया।
What's Your Reaction?






