रेल विकास निगम लिमिटेड में बतौर निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार : सुरेंद्र हिंदुस्तानी

सिरमौर के शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अधिवक्ता व भाजपा नेता सुरेंद्र हिंदुस्तानी को केंद्र सरकार द्वारा रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के बोर्ड में अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार के रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचित आदेश में राष्ट्रपति ने सुरेंद्र सिंह की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है। सुरेंद्र हिंदुस्तानी नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे

May 19, 2025 - 18:55
May 19, 2025 - 19:23
 0  8
रेल विकास निगम लिमिटेड में बतौर निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार : सुरेंद्र हिंदुस्तानी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-05-2025
सिरमौर के शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अधिवक्ता व भाजपा नेता सुरेंद्र हिंदुस्तानी को केंद्र सरकार द्वारा रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के बोर्ड में अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार के रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचित आदेश में राष्ट्रपति ने सुरेंद्र सिंह की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है। सुरेंद्र हिंदुस्तानी नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 
अधिवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रिमंडल और प्रदेश के सभी चारों सांसदों सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि उनकी हमेशा यह कोशिश रहेगी जो भी जिम्मेवारी उनको रेलवे में सौंपी जाएगी उसे बखूबी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 21 मई को रेलवे विकास निगम की पहली बैठक में वह शिरकत करेंगे और उनकी हमेशा यह कोशिश रहेगी कि कैसे हिमाचल प्रदेश और सिरमौर जिला में रेलवे विस्तार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में पिछले कई दशकों से जिला को रेलवे से जोड़ने की मांग उठ रही है जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई ऐसे में इस दिशा मे सकारात्मक पहल करने की कोशिश करेंगे। अधिवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी नाहन में बतौर अधिवक्ता के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। हिंदुस्तानी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों में भी सक्रिय है। उन्हें यह जिम्मेदारी तीन वर्षों की अवधि के लिए सौंपी गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow