खैरी गांव में सीवरेज लाइन टूटने से जल शक्ति विभाग को 25 लाख रुपए का नुकसान

मानसून ने जिला सिरमौर में कहर बरपाया है। भरी बारिश के चलते आईपीएच की सीवरेज लाइन टूट गई , जिस से विभाग को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। मीडिया को जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग नाहन के एसडीओ रोशन कुमार ने बताया कि बीती रात हुई बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी गांव में सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है

Jul 1, 2025 - 19:45
 0  6
खैरी गांव में सीवरेज लाइन टूटने से जल शक्ति विभाग को 25 लाख रुपए का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-07-2025
मानसून ने जिला सिरमौर में कहर बरपाया है। भरी बारिश के चलते आईपीएच की सीवरेज लाइन टूट गई , जिस से विभाग को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। मीडिया को जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग नाहन के एसडीओ रोशन कुमार ने बताया कि बीती रात हुई बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी गांव में सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। 
उन्होंने बताया कि इस सीवरेज लाइन के टूटने से जल शक्ति विभाग को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां खैरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी का भाव तेज हो गया था जिसके कारण यहां साथ लगती सीवरेज लाइन को बुरी तरह से क्षति पहुंची है और सुरक्षा दीवार समेत सीवरेज लाइन को बड़ा नुकसान पहुंचा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow