यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-07-2025
पहली जून को विश्व भर में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टरों को पुरस्कृत किया। रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स के नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन अमित अत्री ने बताया कि डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जाकर डाक्टरों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स समाज सेवा के लिए अग्रणी संगठनों में से एक है। अमित अत्री ने बताया कि मंगलवार को विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स के पूर्व प्रधान अमित दोहरी और सचिव कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।