PMGSY के तहत बनी सैंज-कड़ियाणा सड़क पर पहली बार बस देख ग्रामीण गदगद 

सिरमौर जिला के PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी करीब 15 KM सैंज-कड़ियाणा सड़क पर आज पहली बार बस चलता देख दूरदराज के ग्रामीण फूले नहीं समाए

Mar 18, 2025 - 12:04
 0  32
PMGSY के तहत बनी सैंज-कड़ियाणा सड़क पर पहली बार बस देख ग्रामीण गदगद 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह      18-03-2025

सिरमौर जिला के PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी करीब 15 KM सैंज-कड़ियाणा सड़क पर आज पहली बार बस चलता देख दूरदराज के ग्रामीण फूले नहीं समाए और एक महिला तो भगवान से इस रोड की पास की प्रार्थना करती भी सुनाई दी। इस सड़क पर जहां गांव कशलोग तक करीब 1 दशक पहले बस चल पड़ी थी। 

वहीं शेष सड़क काफी तंग थी और और अब PMGSY के तहत इसमें सुधार हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क पर करीब 9 करोड़ का Budget खर्च हुआ, हालांकि ExEn व SDO PWD के अनुसार वह कल इस बारे अधिकारिक जानकारी दे पाएंगे।

ExEn संगड़ाह राम सिंह ने बताया कि सैंज-कड़ियाणा सड़क के अलावा आज Link Road सताहन को भी SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने पास कर दिया है और कल कोली का बाग व जोगी बाग सड़क पर बस Trail होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow