मेडिकल कॉलेज नाहन में चलाया सफाई अभियान, मरीज और उनके तीमारदारों को किया जागरूक

स्वच्छ भारत अभियान के तहत डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आज मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान मेडिकल कॉलेज में मरीजो और उनके तीमारदारों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक

Mar 27, 2025 - 17:34
 0  8
मेडिकल कॉलेज नाहन में चलाया सफाई अभियान, मरीज और उनके तीमारदारों को किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     27-03-2025

स्वच्छ भारत अभियान के तहत डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आज मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान मेडिकल कॉलेज में मरीजो और उनके तीमारदारों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक को किया गया।

सफाई अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर व इसके इर्द गिर्द सफाई की गई। मीडिया से बात करते हुए मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय पाठक ने बताया कि सफाई अभियान में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ सहित अन्य सभी लोगों को भी शामिल किया गया है। 

मरीजों और उनके तीमारदारों को भी यह समझाया जा रहा है की सफाई  बनाए रखना न केवल सफाई कर्मचारियों का बल्कि अस्पताल में आने वाली हर व्यक्ति का काम है ऐसे में सभी को सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की है कोशिश है कि अस्पताल पहुंचने वाला हर व्यक्ति सफाई को लेकर जागरूक हो क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति अस्पताल में आता है तो यह अक्सर इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है ऐसे में सभी का जागरूक होना आवश्यक है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow