बरसात में टूटे गुरुद्वारा साहिब नाहन के प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार कार्य का विधायक सोलंकी ने किया शुभारंभ

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन के मुख्य प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार कार्य काशुभारंभ विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस मौके पर विधायक ने प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए दरबार साहिब में माथा भी टेका।

Oct 27, 2025 - 17:55
Oct 27, 2025 - 18:47
 0  10
बरसात में टूटे गुरुद्वारा साहिब नाहन के प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार कार्य का विधायक सोलंकी ने किया शुभारंभ

 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-10-2025
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन के मुख्य प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार कार्य काशुभारंभ विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस मौके पर विधायक ने प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए दरबार साहिब में माथा भी टेका। 
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह और अन्य सदस्यों ने विधायक अजय सोलंकी को सिरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विधायक के साथ आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन साहिब एक महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है। 
उन्होंने कहा कि हाल ही में बरसात के कारण गुरुद्वारा साहिब का मुख्य गेट टूट गया था। यह गेट अब नए और बेहतर तरीके से बनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अमृत सिंह शाह, कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रधान नरेंद्र तोमर व अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow