यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-11-2025
तंबाकू मुक्त युवा को लेकर चल रहे 60 दिवसीय विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य खंड दघेड़ा की ओर से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान तंबाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य खंड दघेड़ा की बीएमओ डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक 60 दिवसीय नशा तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के 75 प्रतिशत स्कूलों को कवर किया जाना है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्कूली बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों और इससे बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है। अभियान के तहत कुछ स्कूलों और गांव और पंचायतों को कवर किया जा चुका है और शेष पर कार्य चल हुआ है। उन्होंने कहा कि अभियान के मद्देनजर एक फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है जिसमें बीएमओ के अलावा अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू की बिक्री पर पहले ही प्रतिबंध था परंतु नए नियमों के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम तंबाकू बेचने और उसके इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को सुचारू रूप से चलने के लिए आज एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के साथ-साथ उनसे बचाव संबंधी भी जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ स्कूलों में बच्चों पर किस तरह से नजर रखी जाए और समय-समय पर बच्चों के स्कूल बैग चेक करने को लेकर भी बताया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलवाई गई।