यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-11-2025
शमशेर स्कूल नाहन में रेड क्रॉस की ओर से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को निजी स्वच्छता और आपदा से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में जेआरसी व वाईआरसी के राज्य समन्वयक जोगिंदर सिंह बिष्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए जेआरसी व वाईआरसी के राज्य समन्वयक जोगिंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि रेड क्रॉस की ओर से स्कूली बच्चों और युवाओं को रेड क्रॉस से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है , जिसमें जूनियर रेड क्रॉस और यूथ रेड क्रॉस ग्रुप का स्कूल और कॉलेज स्तर पर गठन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसका मकसद इन युवाओं को रेडक्रॉस की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाना है ताकि ये युवा समाज में जाकर लोगों को रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ साथ प्राथमिक चिकित्सा और ड्रग डी एडिक्शन आदि के बारे में जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस की ओर से इन बच्चों के लिए जिला और राज्य स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि इन बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके।
जिला सिरमौर में अभी तक 40 जूनियर रेड क्रॉस ग्रुप और 3 यूथ रेड क्रॉस ग्रुप बनाये जा चुके हैं। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य आरके चौहान ने बताया कि रेड क्रॉस की ओर से उनके स्कूल में 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप के दौरान बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा निजी स्वच्छता और आपदा से बचाव संबंधी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई है । ताकि यह बच्चे आवश्यकता पड़ने पर इस जानकारी का इस्तेमाल कर समाज की मदद कर सके।