बच्चों को नशे से दूर रखना ही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मकसद , शमशेर स्कूल में आयोजित हुई खेल स्पर्धाएं 

साल 1783 में स्थापित प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शमशेर स्कूल नाहन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में किया गया। 

Nov 28, 2025 - 19:23
Nov 28, 2025 - 19:41
 0  6
बच्चों को नशे से दूर रखना ही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मकसद , शमशेर स्कूल में आयोजित हुई खेल स्पर्धाएं 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-11-2025
साल 1783 में स्थापित प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शमशेर स्कूल नाहन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में किया गया। 
मीडिया से बात करते हुए शमशेर स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य आरके चौहान ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए हर वर्ष को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे हिस्सा लेते हैं और खास बात यह है कि स्कूल में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले बच्चे से प्रतियोगिता का हिस्सा बने है। 
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं वरिष्ठ और कनिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की जा रही है विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए भी यहां 100 मी दौड़ और 50 मी वॉक का आयोजन किया है , ताकि यह बच्चे भी अपने आप को समाज से अलग ना समझे। उन्होंने बताया कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और इसके साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बच्चे नशे से भी दूर रहते हैं इसलिए खेलकूद बच्चों के जीवन में एक अहम रोल अदा करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow