सिरमौर में कोटपा अधिनियम को सख्ती से किया जा रहा लागू डीसी बोली , नियमों की अवहेलना पर की जा रही है कार्रवाई 

सिरमौर जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा है कि सिरमौर जिला में कोटपा अधिनियम को सख्ती से लागू किया जा रहा है और नियमों की अवहेलना कर रहे तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रियंका वर्मा ने नाहन  केंट स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Nov 28, 2025 - 19:20
Nov 28, 2025 - 19:39
 0  10
सिरमौर में कोटपा अधिनियम को सख्ती से किया जा रहा लागू डीसी बोली , नियमों की अवहेलना पर की जा रही है कार्रवाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-11-2025
सिरमौर जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा है कि सिरमौर जिला में कोटपा अधिनियम को सख्ती से लागू किया जा रहा है और नियमों की अवहेलना कर रहे तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रियंका वर्मा ने नाहन  केंट स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 
मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी प्रियंका वर्मा ने कहा कि सिरमौर जिला में कोटपा अधिनियम को सख्ती से लागू करते हुए ऐसे तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बेच रहे है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है उन्होंने समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान में समाज के लोगों से भी सहयोग की अपील की। 
वार्षिक समारोह में पहुंची डीसी ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैंट स्कूल के बच्चों ने साल भर में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जो बेहद सराहनीय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow