रेणुका जी बांध विस्थापितों ने प्रबंधन पर लगाए अनदेखी के आरोप बोले , भूमि मालिकों को नहीं मिला उनका मालिकाना हक 

रेणुका जी बाँध विस्थापितों ने बांध प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर विस्थापितों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं जिला मुख्यालय नाहन में आज क्षेत्र के मोहतु गांव के बांध विस्थापित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे

Nov 28, 2025 - 19:19
Nov 28, 2025 - 19:38
 0  9
रेणुका जी बांध विस्थापितों ने प्रबंधन पर लगाए अनदेखी के आरोप बोले , भूमि मालिकों को नहीं मिला उनका मालिकाना हक 



यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-11-2025

रेणुका जी बाँध विस्थापितों ने बांध प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर विस्थापितों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं जिला मुख्यालय नाहन में आज क्षेत्र के मोहतु गांव के बांध विस्थापित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
बांध विस्थापितों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा असल भूमि मालिकों को उनका मालिकाना हक नहीं दिया गया और गलत तरीके से उनकी जमीनों का पैसा दूसरे लोगों को दिया गया जो पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्होंने यह भी कहा कि बाँध विस्थापितों को अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनको किस किस्म की जमीन का कितना मुआवजा दिया जा रहा है जिससे बाँध विस्थापित असमंजस की स्थिति में है। 
बांध विस्थापितों का यह भी आरोप है कि प्रबंधन अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि कौन विस्थापित हाउसलेस है और कौन लैंडलेस। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है कि बांध विस्थापितों को किस स्थान पर विस्थापित किया जाएगा। बांध विस्थापितों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि बांध विस्थापितों उनके मालिकाना हक दिया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow