राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ जिसका समापन एसएमसी अध्यक्ष रोहित शर्मा और एसएमसी सदस्य कमल देव ठाकुर ने विधिवत किया

यंगवार्ता न्यूज़ - बोगधार 13-10-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ जिसका समापन एसएमसी अध्यक्ष रोहित शर्मा और एसएमसी सदस्य कमल देव ठाकुर ने विधिवत किया गया। समापन समारोह पर प्रधानाचार्य गुमान सिंह, कार्यक्रम अधिकारीदेशराज शर्मा व्याख्याता हिंदी, महिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सुरेखा ठाकुर प्रवक्ता इतिहास, कौशल्या देवी, वन्दना चोहान, हिमांशु चौहान डीपी, अनूप कुमार भूतपूर्व सैनिक, हरप्रीत सिंह शर्मा सी एच सी व स्टाफ के सदस्यों ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्य क्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय सेवा योजना का जीवन में महत्व और इसके उद्देश्य पर भी विस्तृत जानकारी साझा की। स्वयं सेवियों ने पहाड़ी नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन भी किया। देशभक्ति के गीतो से दर्शकगण भाव विभोर हो गए।
What's Your Reaction?






