पांवटा साहिब में शिलाई की महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस  

प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला सिरमौर के शिलाई विस क्षेत्र के पनोग निवासी महिला गोंदपुर में कमरे के बाहर रैलिंग में गले में चुन्नी का फंदा डालकर लटकी हुई मिली

Feb 22, 2025 - 11:28
 0  121
पांवटा साहिब में शिलाई की महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     22-02-2025

प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला सिरमौर के शिलाई विस क्षेत्र के पनोग निवासी महिला गोंदपुर में कमरे के बाहर रैलिंग में गले में चुन्नी का फंदा डालकर लटकी हुई मिली। पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिवारजनों को सौंप कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से सुचना मिली की गोंदपुर से एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंची, जहां पर मृतका के पास खड़े व्यक्ति से पुछताछ की गई।

पूछताछ करने पर वहां खड़े व्यक्ति ने मृतका का नाम 23 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी मनीष निवासी गांव व डा. पनोग तह. शिलाई जिला सिरमौर बताया। जोकि HCCI गोंदपुर में काम करती थी। 

बीते मंगलवार को मृतक महिला व उसका पति खाना खाने के बाद सो गए। अगले दिन सुबह 4.30 बजे जब मृत्तका के पति के फोन का अलार्म बजा तो उसने उठाकर देखा कि इसकी पत्नी बिस्तर पर नही थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow