वक्क संशोधन कानून के विरोध तीन अक्तूबर को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे मुस्लिम समुदाय के लोग : हाशमी 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस्लामी विद्वान और सुन्नी मुसलमानों के प्रमुख तौकीर रजा खान को गैर कानूनी तरीके से नजरबंद किया है। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने कहीं। मीडिया से रूबरू हुए हाशमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली हिंसा के जो तौकीर राजा खान पर आरोप लगाया है वह पूरी तरह  बेबुनियाद है

Oct 1, 2025 - 19:44
Oct 1, 2025 - 20:00
 0  13
वक्क संशोधन कानून के विरोध तीन अक्तूबर को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे मुस्लिम समुदाय के लोग : हाशमी 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  01-10-2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस्लामी विद्वान और सुन्नी मुसलमानों के प्रमुख तौकीर रजा खान को गैर कानूनी तरीके से नजरबंद किया है। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने कहीं। मीडिया से रूबरू हुए हाशमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली हिंसा के जो तौकीर राजा खान पर आरोप लगाया है वह पूरी तरह  बेबुनियाद है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि मुस्लिम विद्वान और सुन्नी मुस्लिमों के प्रमुख तौकीर रजा खान को तुरंत रिहा करें। 
उन्होंने कहा कि तौकीर रजा खान पर जो आरोप लगाए गए हैं और जो मुकदमे बनाए गए हैं वह पूरी तरह बी बुनियाद है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और जो उन पर मुकदमे बनाए हैं उन्हें वापस लिया जाए। पत्रकार वार्ता में नजाकत अली हाशमी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो वक्फ संशोधन बिल लाया गया है उसमें काफी त्रुटियां हैं जिसके चलते मुस्लिम समाज ने देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिंद के आह्वान पर 3 अक्टूबर को पूरे देश में विरोध किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समुदाय पूरे देश में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान , कार्यालय और अन्य सभी गतिविधियां सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पूर्णतया बंद रखेंगे। नजाकत अली हाशमी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व जमायत उलमा एं हिंद के आव्हान पर ऑल हिमाचल मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ने भी हिमाचल प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वक्फ बिल के विरोध में अपने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान , कार्यालय और अन्य गतिविधियां दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखें। 
उन्होंने कहा कि विरोध स्वरूप मुस्लिम समुदाय के लोग केवल मात्र अपनी गतिविधियां बंद करेंगे। इस दौरान ना तो किसी किस्म का कोई धरना प्रदर्शन होगा और ना ही विरोध स्वरूप अन्य कोई गतिविधि अमल में लाई जाएगी। उन्होंने उन्होंने योगी सरकार से भी अपील की है कि बरेली हिंसा के असली आरोपियों को सजा दी जाए। इस हिंसा को सामुदायिक रंग देना किसी भी तरह न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पुलिस द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बर्बरता भारती जा रही है जिसका वह पूरी तरह विरोध करते हैं। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow