यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-12-2025
आज एनजीओ फेडरेशन पांवटा मंडल के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को बहुत स्पष्टता से रखा गया। पांवटा मंडल के अध्यक्ष गुरबचन सिंह एवं महासचिव तरुण परमार की अध्यक्षता में बैठक की प्रतिलिपि राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर एवं मुख्य मांगे डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष रामचंद्र कपूर को भेजी गई।
बैठक में एसडीएम कार्यालय से अनिल , सुदेश तोमर , जितेन्द्र नेगी , सतीश , वीरेंद्र रावत , हरदीप , एविन , संगीता और जोगिंदर आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के एरियर की मांग , ट्रेज़री विभाग में कर्मचारियों की कमी , बकाया डीए और वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन आदि के मुद्दों को रखा गया।