वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जमटा स्कूल को मिले दो नए कमरे , विधायक अजय सोलंकी ने किया उद्घाटन 

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में लगभग 17 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो कमरों के उद्घाटन तथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह (शैक्षणिक सत्र 2025–26) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया

Dec 28, 2025 - 19:48
Dec 28, 2025 - 19:58
 0  5
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जमटा स्कूल को मिले दो नए कमरे , विधायक अजय सोलंकी ने किया उद्घाटन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-12-2025
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में लगभग 17 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो कमरों के उद्घाटन तथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह (शैक्षणिक सत्र 2025–26) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। अजय सोलंकी ने  कहा कि शिक्षा समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रहना चाहिए , ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
 
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे , मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और अन्य बुरी आदतों से दूर रहने की कड़ी सलाह देते हुए अनुशासन , परिश्रम और सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताया। विधायक ने कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं , जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष आधारभूत समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर हाल ही में निर्मित दो कमरों में से एक कमरे में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी , जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक एवं डिजिटल संसाधनों के माध्यम से अध्ययन की बेहतर सुविधा मिल सके। इसके अतिरिक्त विधायक द्वारा विद्यालय में एक अतिरिक्त नए कमरे के निर्माण की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि इस नए कमरे के निर्माण से विद्यालय की आधारभूत संरचना और अधिक सुदृढ़ होगी तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। साथ ही विद्यालय में कॉमर्स संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने की अलग मांग को लेकर भी चर्चा की गई। 
विधायक जी ने आश्वासन दिया कि जैसे ही कॉमर्स कक्षाओं से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं एवं दस्तावेज पूर्ण होंगे , इस विषय को बजट सत्र में मुख्यमंत्री के समक्ष पूरी मजबूती से रखा जाएगा, ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। अपने संदेश में उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने , मोबाइल का सीमित उपयोग , अनुशासन , नियमित अध्ययन और अच्छे संस्कार अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम में उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर हेमेंद्र चंद बाली की ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर , ग्राम पंचायत प्रधान  जगदीश पुंडीर , उप प्रधान नरेंद्र सिंह , पूर्व प्रधान नरेश कुमार , सत्या राम , राजेश ठाकुर , यशपाल शर्मा , राजेंद्र चौहान , पंकज चौहान , जयप्रकाश , रक्षा ठाकुर , जसवंत ठाकुर , अलबेल सिंह और रामरतन शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow