मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से 28 नए बच्चे होंगे लाभान्वित, मिशन वात्सल्य की बैठक में बोले डीसी
उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में आज मिशन वात्सल्य के तहत प्रायोजन एवं पालन-पोषण देखभाल जिला अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 28 नए पात्र बच्चों को लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 29-01-2026
उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में आज मिशन वात्सल्य के तहत प्रायोजन एवं पालन-पोषण देखभाल जिला अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 28 नए पात्र बच्चों को लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र बच्चों की पहचान कर उन्हें समय पर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थी 310 बच्चों में से कई बच्चे वर्तमान में 12वीं स्तर पर अध्ययनरत हैं।
ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए योजना के तहत सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र बच्चों को उच्च अध्ययन एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए भी प्रेरित किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने विकास खंडों में पूर्व में चिन्हित किए गए लगभग 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें। साथ ही पात्र बच्चों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानसून 2025 के दौरान पूर्ण रूप से अनाथ हुए बच्चों की पहचान कर उनका विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया जाए, ताकि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उपायुक्त ने जिले के बाल आश्रम साहो में बच्चों के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन वात्सल्य फॉस्टर केयर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के मामलों में फील्ड स्तर पर सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य जरूरतमंद वर्गों के बच्चों की पहचान हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुलिस विभाग आपसी समन्वय के साथ विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र बच्चों को योजनाओं के दायरे में लाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि पात्र बच्चों की पहचान की अंतिम कट-ऑफ तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। बैठक में उपायुक्त ने कम उम्र में गर्भधारण एवं अन्य संवेदनशील मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने किया। उन्होंने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिला में जिला में वात्सल्य मिशन के अंतर्गत कुल 235 लाभार्थी बच्चे है जिसमें प्रायोजन योजना में 91, फॉस्टर केयर योजना में 11 तथा बाल देखभाल संस्थान में 135 लाभार्थी शामिल है। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक बलदेव दत्त, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, जिला कल्याण अधिकारी राज बहादुर ,ओएसडी शिक्षा उमाकांत सहित जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति चंबा के सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?


