चंबा-पठानकोट एनएच पर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ। वहीं चंबा-पठानकोट एनएच पर एक कार के गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 10-03-2025
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ। वहीं चंबा-पठानकोट एनएच पर एक कार के गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्वामी हरिगिरि अस्पताल ककीरा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है।
पुलिस ने तीनों शव सिविल अस्पताल चुवाड़ी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं। हादसे का शिकार सभी लोग जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला की बसोहली तहसील के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।
जानकारीअनुसार जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ जिला की बसोहली तहसील के छह लोग हट गांव से कार में सवार होकर पंजाब के दुनेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पठानकोट एनएच पर केरू पहाड़ के समीप चालक के नियत्रंण खो देने से कार गहरी खाई में जा गिरा।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना में घायल लोगों को गहरी खाई से उठाकर रस्सियों के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर उपचार के लिए ककीरा भिजवाने में पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभाई। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान कठुआ के गांव वेही डेडरा की विद्या देवी पत्नी पठानो, मनु पुत्र जोगिंद्र तथा गांव खजूरा के महिंद्र कुमार पुत्र रसीलो राम के तौर पर की गई है।
घायलों में चालक शंकर कुमार, पठानो राम व यश तीनों वासी गांव वेही डेडरा शामिल हैं। पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने पठानकोट एनएच पर केरू पहाड़ के समीप कार के खाई में गिरने से जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला के बसोहली तहसील के तीन लोगों के मारे जाने और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।
What's Your Reaction?






