भोज आंजी स्कूल के वार्षिक समारोह में जैस्मिन हाउस को मिला श्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार

सोलन के सीनियर सेकेंडरी  भोजआंजी स्कूल क्लस्टर का वार्षिक समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष नीरज को बेस्ट बॉय और चांदनी को बेस्ट गर्ल का पुरस्कार मिला, वहीं जैस्मिन हाउस को मिला श्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर भारती एयरटेल फाउंडेशन, हिमाचल प्रोजेक्ट समन्वयक  मनदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि इसी साल इस स्कूल से सेवानिवृत्त हुए प्रिंसिपल ललित शर्मा विशेष अतिथि रहे

Dec 16, 2025 - 19:15
 0  3
भोज आंजी स्कूल के वार्षिक समारोह में जैस्मिन हाउस को मिला श्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  16-12-2025


सोलन के सीनियर सेकेंडरी  भोजआंजी स्कूल क्लस्टर का वार्षिक समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष नीरज को बेस्ट बॉय और चांदनी को बेस्ट गर्ल का पुरस्कार मिला, वहीं जैस्मिन हाउस को मिला श्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर भारती एयरटेल फाउंडेशन, हिमाचल प्रोजेक्ट समन्वयक  मनदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि इसी साल इस स्कूल से सेवानिवृत्त हुए प्रिंसिपल ललित शर्मा विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कविता और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। 

सीनियर सेकेंडरी भोज आंजी स्कूल क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले जीसीपी भोज आंजी , प्राइमरी स्कूल भोज आंजी , प्राइमरी स्कूल चिल्लारी एवं प्राइमरी स्कूल नगाली के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना परमार ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के सीनियर प्रवक्ता योगेन्द्र गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की गतिविधियों की उपस्थित सभी लोगों जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। इनमें लोक नृत्य, गीत, नाटक की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर मुख्य अतिथि मनदीप सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं सामाजिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। 
मुख्य अतिथि ने बच्चों के आत्मविश्वास, प्रतिभा एवं रचनात्मकता की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद जिसके लिए उन्हें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य  ललित शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने स्कूल के होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। हाउस गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जैस्मिन हाउस को ऑलराउंडर बेस्ट हाउस घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण, अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow