सिविल अस्पताल अर्की  62 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

सिविल अस्पताल अर्की में बुधवार देर शाम एक 62 वर्षीय व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। मृतक की पहचान अमर चन्द (62) पुत्र पूर्ण चन्द, निवासी छोटा शिमला (हाल वार्ड नंबर 2, अर्की, जिला सोलन) के रूप में हुई

Sep 25, 2025 - 16:40
 0  10
सिविल अस्पताल अर्की  62 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    25-09-2025

सिविल अस्पताल अर्की में बुधवार देर शाम एक 62 वर्षीय व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। मृतक की पहचान अमर चन्द (62) पुत्र पूर्ण चन्द, निवासी छोटा शिमला (हाल वार्ड नंबर 2, अर्की, जिला सोलन) के रूप में हुई।

पुलिस थाना अर्की की टीम सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँची। मौके पर मृतक के परिजन व अन्य लोग भी मौजूद थे। शव का निरीक्षण करने पर किसी प्रकार की चोट या खरोच के निशान नहीं मिले।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि अमर चन्द सचिवालय शिमला से सेवानिवृत्त थे और इन दिनों अर्की में अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। वे पास ही एक कमरे में किराए पर रह रहे थे। बुधवार को मकान मालिक की पत्नी ने उन्हें कमरे में बिस्तर पर अचेत अवस्था में देखा और पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच के दौरान मृतक के कमरे से नुवान कीटनाशक दवा की एक शीशी और उससे गंधयुक्त एक कप पुलिस ने कब्जे में लिया है। परिजनों ने किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया, हालांकि मृतक लंबे समय से परेशान बताया जा रहा था। जानकारी के अनुसार उनका बेटा अक्सर बीमार रहता था और मृतक स्वयं भी शराब के नशे का आदी था।

 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएच अर्की के शवगृह में रखा है। पोस्टमार्टम वीरवार को कराया जा रहा है। मामले में पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच प्राथमिकता से जारी है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow