यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-11-2025
नाहन विधानसभा क्षेत्र की बर्मा पापड़ी में 6 महीने बाद भी सिंचाई पेज योजना बहाल नहीं हो पाई है जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विधायक और संबंधित विभाग के आश्वासन के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है आलम यह है कि किसान फसलों की बिजाई भी नहीं कर पा रहे है।
बढ़ती समस्या को लेकर आज बर्मा पापड़ी पंचायत के किसान आज जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे और जिला उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया। मीडिया से बात करते हुए किसानों ने बताया कि जून महीने में भारी बारिश के बाद सिंचाई योजना का टैंक क्षतिग्रस्त हो गया था मगर आज तक उसे दुरुस्त नहीं किया गया है जिसके चलते किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही है और किस निर्धारित समय पर अपने फसलों की बिजाई नहीं कर पा रहे है। किसानों का कहना है की समस्या को लेकर संबंधित विभाग और स्थानीय विधायक से भी मुलाकात की गई थी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया था।
मगर समस्या अभी भी बरकरार है। किसानों का कहना है कि उनकी आर्थिकी फसलों पर ही निर्भर रहती है और यही उनकी आय का मुख्य साधन है यदि फसलों की बिजाई नहीं हो पाई तो भविष्य पर संकट छा जाएगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विभाग से अस्थाई तौर पर योजना को चलाने की मांग की जा रही है मगर गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसका नुकसान क्षेत्र के किसानों को उठाना पड़ रहा है।