यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-11-2025
शिमला के मॉलरोड पर अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के कर्मियों के साथ दुकानदारों की हाथापाई के बाद पुलिस में शिकायत दी गई है। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर के मॉल रोड़ और लोअर बाजार में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है जिसके लिए इस तरह की कार्यवाही नगर निगम समय-समय करता है।
लेकिन नगर निगम की कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना सही नहीं है इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बीते कल भी इसी के तहत नगर निगम के कर्मचारी माल रोड पर सामान हटा रहे थे लेकिन कुछ दुकानदारों के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
हाई कोर्ट के भी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश है। उसी के तहत एक्ट के अनुसार नगर निगम कार्यवाही करता है । उन्होंने कहा कि इस तरह नगर निगम के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कोर्ट की भी अहवेलना है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।