बड़ा हादसा टला : चलती एचआरटीसी बस की रॉड टूटी, यात्रियों में मची हाहाकार  

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सोमवार सुबह एचआरटीसी केलांग डिपो की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इस बस में करीब 20 सवारियां सफर कर रही थीं। बस सलग्रां से उदयपुर की ओर आ रही थी और सुबह 7:00 बजे सलग्रां गांव से महज एक किमी की दूरी पर बस की रॉड टूट गई

Oct 14, 2024 - 18:46
 0  110
बड़ा हादसा टला : चलती एचआरटीसी बस की रॉड टूटी, यात्रियों में मची हाहाकार  

यंगवार्ता  न्यूज़ - लाहौल     14-10-2024

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सोमवार सुबह एचआरटीसी केलांग डिपो की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इस बस में करीब 20 सवारियां सफर कर रही थीं। बस सलग्रां से उदयपुर की ओर आ रही थी और सुबह 7:00 बजे सलग्रां गांव से महज एक किमी की दूरी पर बस की रॉड टूट गई।

इससे बस के स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया।  अचानक बस में दिक्कत आने से सवारियों में दहशत मच गई। लेकिन बस चालक विक्की की सूझबूझ  से एक बड़ा हादसा टाल दिया। घाटी के लोगों ने प्रदेश सरकार व एचआरटीसी के आलाधिकारियों से मांग की है कि केलांग डिपो में खटारा बसों को यहां के खतरनाक रूटों पर न चलाया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow