लाहौल स्पीति में एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पर्यटन से जुड़े युवाओं के लिए स्थापित कर रही आठ टेलीस्कोप. 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में साफ और स्वच्छ वातावरण स्टार्गेजिंग के लिए उपयुक्त माना जाता है इसलिए यहां एस्ट्रो टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक योजना के तहत स्टार गेजिंग फैसिलिटी का आज शुभारंभ किया।

Jul 8, 2025 - 16:23
Jul 8, 2025 - 16:32
 0  4
लाहौल स्पीति में एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पर्यटन से जुड़े युवाओं के लिए स्थापित कर रही आठ टेलीस्कोप. 

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल स्पीति     08-07-2025

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में साफ और स्वच्छ वातावरण स्टार्गेजिंग के लिए उपयुक्त माना जाता है इसलिए यहां एस्ट्रो टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक योजना के तहत स्टार गेजिंग फैसिलिटी का आज शुभारंभ किया। इस फैसले के तहत ट्राइबल एरिया में एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा लेने के लिए 8 टेलीस्कोप को स्थापित किया जा रहे है। 

आज राज्य सचिवालय शिमला में मुख्यमंत्री ने दो लाभार्थियों को टेलीस्कोप प्रदान किए हैं। प्रदेश के ट्राइबल एरिया मे पर्यटन से जुड़े 8 लोगों को यह टेलीस्कोप दिए जाने हैं साथ ही इन्हें इसे चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री की प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि पर्यटन से जुड़े लाभार्थी इन टेलिस्कोप के माध्यम से पर्यटकों को एस्ट्रो टूरिज्म से लूभाएंगे। 

क्षेत्र में पर्यटक यहां पर टेलीस्कोप के जरिए चांद तारों के दीदार कर पायेगे।  इस योजना के तहत टेलीस्कोप प्राप्त करने के बाद स्पीति घाटी के लांगजा की टशी युडोन ने बताया कि महंगे होने के कारण वे स्वयं इन टेलीस्कोप को नहीं खरीद सकते थे इसलिए इस योजना के तहत सरकार द्वारा इन्हें यह दिए जा रहे हैं साथ ही इसके लिए प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा इनका मानना है कि यह टेलीस्कोप न सिर्फ इनके लिए बल्कि क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए भी पर्यटकों को लुभाने के लिए एक मुख्य आकर्षण बनेंगे . 

इसी प्रकार स्पीति घाटी में रंगरिक रौगटौग के उरगेन छेरिग भी टेलिस्कोप प्राप्त कर उत्साहित नजर है इनका कहना है कि यह पर्यटन व्यवसाय के तौर पर कार्य करते हैं और टेलिस्कोप की सुविधा आरंभ होने से उनके व्यवसाय को और अधिक बल मिलेगा . उरगेन छेरिग ने बताया कि स्पीति घाटी की स्वच्छ वातावरण में एस्ट्रो टूरिज्म को लेकर संभावनाएं अधिक है और यहां आने वाले पर्यटक भी इस और और अधिक आकर्षित होंगे जिससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow